Salman Khan reveals Aamir Khan once accidentally threw a dandia during a stage show: आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है...लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक्टर से ऐसी चूक हुई जिसका खामियाजा उनकी फैन को भुगतना पड़ा था. इस बात का खुलासा किया सलमान खान ने.
यूं तो शाहरुख खान और सलमान खान को खास दोस्त कहा जाता है...लेकिन सल्लू भाई, आमिर खान के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. कुछ वक्त पहले ईद के मौके पर सलमान ने आमिर संग तस्वीर शेयर कर इसकी झलक भी दिखाई थी. सलमान खान और आमिर खान ने लगभग एक ही समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया और 1990 के दशक तक दोनों बतौर सुपरस्टार स्टेबलिश हो चुके थे.
आमिर की चूक से जख्मी हुई फैन
सलमान ने आमिर के साथ स्टेज शो के कुछ किस्सों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि न्यूयॉर्क में स्टेज शो के दौरान हम सॉफ्ट टॉयज को इधर-उधर फेंक देते थे, लेकिन उसी दौरान आमिर ने गलती से दर्शकों के बीच गरबा स्टिक फेंकी और इसे पकड़ने की कोशिश कर रही एक महिला के सिर पर लग गई. जिससे उसका सिर फूट गया और खून बहना शुरू हो गया. उसको 9 से ज्यादा टांके लगे. जिसके बाद इस हादसे से फैंस से लेकर आयोजक और स्टार्स तक सभी डर गए थे. इसके बाद ऑडियंस के बीच कुछ भी फेंकने पर रोक लग गई थी.
सलमान को फंसाने के लिए आमिर ने किया ये काम
'अंदाज अपना-अपना' में स्क्रीन शेयर कर चुके दोनों स्टार्स के स्टेज परफॉर्मेंस के किस्से को शेयर करते हुए सलमान ने बताया कि एक बार साउथ अफ्रिका में शो के दौरान उनके साथ आमिर ने शरारत की और स्टेज पर अनाउंस कर दिया कि सलमान आप लोगों के लिए गाना गाएंगे. बकौल सलमान उस वक्त वो गाना गाना नहीं जानते थे. अब शो में भारी भीड़ के बीच सलमान ने जुगाड़ लगाया और शो के सिंगर के पास पहुंच कर पूछा कि क्या तुम्हें 'जीये तो जी कैसे' गाने के बोले आते हैं उस सिंगर ने हां कहा... तो सलमान ने उनकी आवाज पर लिपसिंग की और वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया.
सलमान ने लिया आमिर से बदला
इसके बाद आमिर को चिढ़ाने के लिए सलमान ने ऑडियंस से कहा कि अब आमिर आप लोगों के लिए गाना गाएंगे. जिसके बाद दोनों ने मिल कर 'पापा कहते हैं' गाना गाया.