आमिर खान (Aamir Khan) पहली बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो के नए एपिसोड में नजर आएं. इस दौरान उन्होंने कई किस्से शेयर किए जिसमें उनकी फिल्म 'दंगल' से भी था. जब वह पंजाब में दंगल की शूटिंग कर रहे थें और वहां उन्होंने 'नमस्ते' की ताकत सीखी.
आमिर ने में कहा, 'यह एक ऐसी कहानी है जो मेरे बहुत करीब है. हमने पंजाब में 'रंग दे बसंती' की शूटिंग की और मुझे वहां बहुत अच्छा लगा. वहां के लोग, पंजाबी संस्कृति प्यार से भरी है.' आमिर ने आगे कहा, 'जब हम पंजाब के एक छोटे से गांव में 'दंगल' की शूटिंग कर रहे थें. वहां हमने उस जगह पर दो महीने से अधिक समय तक शूटिंग की और आपको विश्वास नहीं होगा जब मैं लगभग सुबह 5 या 6 बजे वहां पहुंचता था जैसे ही मेरी कार अंदर आई, लोग हाथ जोड़कर 'सत श्री अकाल' कहकर मेरा स्वागत करने के लिए अपने घरों के बाहर खड़े हो गए. वे बस मेरे स्वागत के लिए इंतजार करते थे. उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, कभी मेरी कार नहीं रोकी, मेरे पैक-अप के बाद, जब मैं लौटता, तो वे फिर से अपने घरों के बाहर खड़े होते और मुझे 'गुड नाइट' कहते.'
आमिर ने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें हाथ जोड़ने और लोगों का नमस्ते करने की आदत नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं एक मुस्लिम परिवार से हूं इसलिए मुझे सलाम करने की आदत है. लेकिन पंजाब में ढाई महीने रहने के मुझे नमस्ते की ताकत का एहसास हुआ. यह एक अद्भुत भावना है. पंजाब में लोग हर किसी का बहुत सम्मान करते हैं और कद के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं.
आमिर को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें रेवती की 'सलाम वेंकी' में भी एक कैमियो भूमिका निभाई थी, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में थीं. अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए आमिर और सनी देओल 'लाहौर 1947' में एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, जो राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित है.
ये भी देखें : Manisha Koirala को ऑफर हुई 'Dil To Pagal Hai', इस डर से एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी फिल्म