Aamir Khan on taking break: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि एक्टिंग है. हाल ही में आमिर दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां वह बिल्कुल अलग ही लुक में नजर आए. ग्रे लुक में इवेंट में पहुंचे आमिर ने यह कहकर चौंका दिया कि वह एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं.
अपने बचपन के दोस्त के कार्यक्रम में एक चैट सेशन के दौरान उन्होंने कहा- 'जब मैं एक एक्टिंग कर रहा होता हूं तो फिल्म में इस कदर खो जाता हूं कि मेरी जिंदगी में और कुछ पता नहीं होता. 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद मैं 'चैंपियंस' का रीमेक करना चाहता था. यह एक कमाल की स्क्रिप्ट है. यह एक सुंदर कहानी है. लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं. मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं. मैं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं.'
आमिर ने आगे कहा, 'मैं 35 साल से काम कर रहा हूं और मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर है. मुझे लगता है कि यह मेरे करीबी लोगों के लिए ठीक नहीं है. यह वह समय है जब मुझे उनके साथ रहने के लिए कुछ समय निकालना होगा और इससे जिंदगी का एक अलग अनुभव होगा. मैं अगले साल का इंतजार कर रहा हूं. डेढ़ साल तक मैं एक एक्टर के रूप में काम नहीं कर रहा हूं.'
आमिर ने कहा कि वो बतौर प्रोड्यूसर काम करते रहेंगे. उन्होंने 'चैंपियंस' को लेकर जानकारी शेयर की. आमिर ने कहा कि 'मैं इसमें एक्टिंग नहीं करूंगा, पर प्रोड्यूस जरूर करेंगे. उस भूमिका को करने के लिए अब दूसरे एक्टर्स को अप्रोच करूंगा. उम्मीद है सब अच्छा होगा. मैं अपनी जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं जहां पर मैं रिलेशनशिप को एंजॉय करना चाहता हूं. यही सबसे अच्छा तरीका है.'
ये भी देखें : Karthi का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने ट्वीट करके दी जानकारी