बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आमिर अपनी फिल्म की कहानी से लेकर ,कास्टिंग, तकनीकी पहलू तक पर बेहद बारीकी से काम करते हैं. यही वजह है कि भले ही साल दो साल में उनकी एक फिल्म आए लेकिन हर फिल्म बेहद उम्दा होती है. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं आमिर की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
आमिर खान के पेरेंट्स उनके फिल्मों में आने के विचार के खिलाफ थे, क्योंकि उन्हें लगा था की फिल्मों में करियर उतार-चढ़ाव भरा रहता है. भले ही उनके माता-पिता चाहते थे कि वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें, आमिर खान किसी तरह हॉकी मैच में जाने का नाटक करके शूटिंग के लिए जाने में कामयाब रहे. एक्टर बनने के उनके इसी जुनून ने उन्हें आज मिस्टर परफेक्शनिस्ट बना दिया.
ये भी देखें - Pushpa 2 की शूटिंग के लिए तैयार हैं Allu Arjun, सीक्वल को लेकर डिटेल्स आईं सामने
आमिर खान पहली बार 8 साल की उम्र में अपने चाचा नासिर हुसैन की 1973 की फिल्म 'यादों की बारात' में एक छोटी सी भूमिका में नजर आए थें. 1988 में रिलीज हुई 'कयामत से कयामत तक' आमिर खान की पहली फिल्म थी, जिसमे वो लीड रोल में थें. ये उस समय की सुपरहिट फिल्म बन गई थी. फिल्म ने आमिर खान के रूप में बॉलीवुड को अपना खुद का चॉकलेटी हीरो दिया. इसके बाद आमिर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक नायाब फिल्में दी. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस हो गए. आमिर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ साथ अपने अलग अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं. अपनी यूनीक फिल्मों की वजह से वो करोड़ों फैंस के दिलों में राज करते हैं. जहां पूरे बॉलीवुड में सालभर में सबसे ज्यादा फिल्में करने की होड़ लगी है, वहीं आमिर खान साल में सिर्फ एक या दो फिल्म ही करते हैं. शायद यही छोटी-छोटी चीजें आमिर खान को सबसे अलग बनाती हैं.
ये वो फिल्में में जिसमे आमिर खान ने अपने रोल में फिट होने के लिए हर तरीका बनाया. फिल्म 'दंगल' के लिए, आमिर खान ने पहले अपना वजन बढ़ाया फिर कुछ ही महीनों में वापिस घटा भी लिया. शूटिंग के दौरान वो 96 Kg वजन से आश्चर्यजनक रूप से मात्र पांच महीने में सुपरफिट 68 Kg के हो गए. इस फिल्म के लिए उन्होंने सिक्स-पैक एब्स भी बना लिए थे. फिल्म 'गुलाम' में एक सीन की सटीकता और निरंतरता बनाए रखने के लिए आमिर खान 12 दिनों तक नहाय नहीं थे. क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने अपनी फिल्म 'पीके' की शूटिंग के दौरान करीब 10,000 पान खाए थे, सिर्फ अपने मुंह और होठों के अंदर सही रंग पाने के लिए. 'तारे ज़मीन पर' से लेकर 'गजनी' तक, '3 इडियट्स' तक, आमिर खान अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार में ढलने में कभी असफल नहीं हुए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान हमेशा अवॉर्ड शो के खिलाफ नहीं थे. लेकिन साल 1996 में चीजें बदल गईं, जब उनकी फिल्म 'रंगीला' को शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' का पुरस्कार गंवाना पड़ा. उसके बाद, आमिर खान ने किसी भी फिल्म समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया। लेकिन साल 2017 में , आमिर खान ने अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी और (दिवंगत) गायिका लता मंगेशकर द्वारा उन्हें अपने पिता की 75 वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. यहीं पर आमिर खान को उनकी 2016 की हिट फिल्म 'दंगल' के लिए प्रतिष्ठित 'विशेष पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था.
रीना दत्ता आमिर की पहली पत्नी थीं. माना जाता है कि उनके करियर को आकार देने में उनका बहुत बड़ा हाथ था। दुर्भाग्य से, दोनों के लिए चीजें ठीक नहीं रहीं और 15 साल शादी करने के बाद, वर्ष 2002 में दोनों अलग हो गए. शादी से उनके दो बच्चे हैं, बेटा जुनैद खान और बेटी इरा खान.
ये भी देखें - Radhey Shyam: Prabhas और Pooja Hegde की फिल्म ने किया कमाल, 2 दिन में कमा लिए 100 करोड़
उसके बाद, आमिर खान ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली. वो उनसे 2001 में 'लगान' के सेट पर मिले थे, जब वो फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के अस्सिस्टेंट डायरेक्टर्स में से एक के रूप में काम कर रही थीं. हालांकि शादी के 15 साल बाद साल 2021 में आमिर खान और किरण राव ने सोशल मीडिया पर अलग होने का ऐलान किया. उन्होंने अपने तलाक को अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत बताया। आमिर खान और किरण राव दोनों ने कहा कि वो अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता बने रहेंगे, जिसका उन्होंने 2011 में सरोगेसी के जरिए स्वागत किया था.