Aamir Khan is in Nepal : सुपरस्टार आमिर खान दस दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नेपाल में हैं. वो रविवार सुबह काठमांडू पहुंचे जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आमिर खान काठमांडू शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर बुधनिलकंठा स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए ध्यान केंद्र के एक कर्मचारी ने कहा, ‘बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान रविवार से शुरू हुए दस दिवसीय ध्यान कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार करीना कपूर के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. अगस्त 2022 में रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता के बाद, आमिर ने ऐलान किया था कि वो एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. एक्टर ने अपने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.
आमिर फिलहाल आरएस प्रसन्ना की ‘चैंपियंस’ पर काम कर रहे हैं, जो स्पेनिश फिल्म की रीमेक है इसमें कथित तौर पर सलमान खान होंगे. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होने की संभावना है. पिछले कुछ महीनों से आमिर खान को अपने परिवार के साथ समय बिताते देखा जा रहा है.