एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अक्सर आरोप लगाया है कि ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) के केस के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें इंडस्ट्री से बेदखल कर दिया. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो आमिर खान (Aamir Khan) के शो 'सत्यमेव जयते' का है. जहां कंगना फिल्मों में आइटम नंबर और उनके स्टेप्स को लेकर बात कर रही हैं.
कंगना ने वीडियो शेयर कर एक खास नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा है कि, 'मुझे भी कभी-कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे दोस्त हुआ करते थे... जाने कहां गए वो दिन.'
कंगना ने आगे लिखा है, 'एक बात तो पक्की है कि आमिर सर ने मुझे काफी मेंटोर किया है. उन्होंने मेरी सराहना की है और ऋतिक के केस से पहले उन्होंने मेरी पसंद की तारिफ भी की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लॉयलिटी क्लियर कर दी और एक महिला के खिलाफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ हो गई.'
कंगना ने ऋतिक और अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी, जिसे ऋतिक ने खारिज किया था. दोनों ने एक- दूसरे के खिलाफ केस भी कर रखा है, जो अब तक चल रही है.
ये भी देखिए: Raghav Juyal ने Shehnaaz Gill के संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी मेरी हालत ऐसी है कि...