एक्टर आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कुछ ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. एक्टर ने बताया कि, वह एक्टर बनने से पहले शैम्पू से अनजान थे और हर चीज के लिए साबुन का इस्तेमाल करते थे. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह ना तो वर्कआउट करते हैं और ना ही किसी क्रीम का यूज करते हैं.
दरअसल, जब शो में एक्टर से 59 साल की उम्र में भी यंग लुक का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अब्बा जान के जीन अच्छे थे और मैं इसमें किसी श्रेय का हकदार नहीं हूं. मैं वर्कआउट नहीं करता और अपने चेहरे पर कोई क्रीम भी नहीं लगाता. दरअसल, जब मैं एक्टर बना तो मुझे पता चला कि शैम्पू क्या होता है? नहीं तो मैं हर चीज के लिए साबुन का इस्तेमाल करता था. मैं खुद को अच्छा दिखाने के लिए एक भी काम नहीं करता. जब कोई फिल्म आती है तो मैं उस फिल्म के लिए अपने शरीर पर काम करता हूं. मैं बहुत आलसी हूं. मैं कुछ नहीं करता हूं.
शो के दौरान आमिर ने पहले '3 इडियट्स' में रैंचो का किरदार नहीं निभाने की इच्छा के बारे में बात की. वह 44 साल के होने और 18 साल के लड़के का किरदार निभाने पर मजाक उड़ाए जाने को लेकर चिंतित थे.
उन्होंने कहा कि, 'मैं '3 इडियट्स' भी नहीं कर रहा था क्योंकि मैंने सोचा था कि जनता मुझ पर हंसेगी क्योंकि मैं 44 साल का हो रहा हूं और मैं 18 साल के लड़के की भूमिका निभा रहा हूं. यह अजीब होगा. मैंने राजकुमार हिरानी से तीन युवाओं को लेने के लिए कहा लेकिन वह मेरे पीछे पड़ा था. मैंने तब तक राजू के साथ काम नहीं किया था. मैं उनका बहुत बड़ा फैन था लेकिन वह जो कहानी मेरे पास लेकर आए, मुझे लगा कि मैं इस युवा किरदार को कैसे निभाऊंगा?'
ये भी देखिए: Sunny Deol ने 'Animal' और 'Gadar 2' की सफलता पर की चर्चा, Bobby Deol की आंखों से छलके आंसू