When Aamir Khan refused to have food at Shah Rukh Khan's house party: आमिर खान अपने परफेक्शन के लिए ही जाने जाते हैं. जो अपनी हर फिल्म के किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इसी से जुड़ा एक किस्सा हम आपको सुनाते हैं जब आमिर खान अपने दोस्त शाहरुख खान के यहां पार्टी में घर से टिफिन लेकर पहुंच गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत आए थे तो शाहरुख के घर पर उनके लिए डिनर रखा गया था और इस पार्टी में आमिर खान समेत बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियों शामिल हुईं थी. उन्होंने कहा कि 'मैं जब पार्टी में पहुंचा तो गौरी ने मुझसे खाने के लिए पूछा और मैंने कहा कि हां मैं खाना खाउंगा...लेकिन अपना खाना मैं साथ लाया हूं.'
ये सुनकर गौरी हैरान हो गई और तब आमिर ने बताया कि फिलहाल वो बेहद खास डाइट पर हैं और वह यही खा सकते हैं. दरअसल वो उस दौरान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे थे और फिल्म के लिए उन्हें करीब 20 किलो वजन कम करना था. इसी वजह से वह अपना खाना घर से लेकर पहुंचे थे.
इतना ही नहीं इसके बाद आमिर ने बताया, 'मैंने जब अपना टिफिन खोला तो वहां पर मौजदू हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, उसमें दाल,चावल,सब्जी और भी बहुत कुछ था और सबने मेरा टिफिन देखा तो सोचा कि 'मैं क्या मैं सच बोल रहा हूं और मैं वजन बढ़ा रहा हूं या घटा रहा हूं'. ऐसे में शाहरुख ने पूछ ही लिया कि तू वेट गेन कर रहा है कि लॉस. तो मैंने बताया कि नहीं वेट लॉस ही कर रहा हूं, लेकिन शाहरुख को मेरी बातों पर यकीन नहीं हुआ.
ये भी देखिए: Sarfarosh की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे Aamir Khan समेत सभी सितारे, एक्टर को 'सरफरोश 2' बनने की उम्मीद