Aamir Khan Host Grand Reception For Daughter Ira Khan-Nupur Shikhare In Mumbai: सुपरस्टार आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान 3 जनवरी 2024 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. अब शादी से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है कि आमिर शादी के बाद बेटी का ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार किड और उनके होने वाले पति ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे और इसके बाद दोनों की उदयपुर में 3 दिन यानी 8 से 10 जनवरी तक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी.
कहा जा रहा है कि शादी के बाद आमिर खान आयरा और नुपुर शिखारे के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ये वेडिंग रिसेप्शन 13 जनवरी, 2024 को मुंबई में होगा, जिसमें बॉलीवुड के सभी नामी स्टार्स शामिल होंगे. हालांकि, शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखारे एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. इसी साल कपल ने धूमधाम से सगाई की थी.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor ने बताई पत्नी Alia Bhatt की खास खूबी, 'मैंने अपनी जिंदगी में किसी को इतनी मेहनत करते....'