Aamir Khan-Fatima Sana Shaik: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा 'में नजर आए थे. अब कहा जा रहा है कि वो फिल्म 'सितारे जमी पर' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने अब अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर के लिए दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को चुना है. यह फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा बताई जा रही है. जिसमें कई एक्टर होंगे.
न्यूज 18 ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि 'फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन, करेंगे जिन्होंने आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन किया था.' कहा जा रहा है कि अद्वैत स्क्रिप्ट को अच्छी तरह से तैयार कर रहे हैं, अगले साल के फर्स्ट हाफ में इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. फातिमा स्टारर इस फिल्म को क्रिसमस 2024 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज करने का टारगेट है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2016 में 'दंगल' से डेब्यू करने वाली फातिमा सना शेख हाल में फिल्म 'धक धक' में दिखाई दी थीं. उनकी दो और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. इस साल दिसंबर में विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और अगले साल मार्च में आने वाली अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनों'.
वहीं आमिर खान 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग की तैयारियों में हैं. यह फिल्म 2018 के स्पैनिश स्पोर्ट्स ड्रामा कैम्पियोन्स (चैंपियंस) का रूपांतरण है. फिल्म के अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी देखें : Pankaj Tripathi को नेशनल अवार्ड के बाद भी नहीं चाहिए लाइमलाइट, अभी भी लाइन में लगते हैं एक्टर