बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की एक्टिंग के सभी लोग फैन है. एक्टर की बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. अब आमिर खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि वो जल्द ही किसी एक्शन मूवी में नजर आएंगे.
ईटाइम्स के एक सूत्र के मुताबिक,आमिर कई और एक्शन फिल्मों की स्क्रिप्ट पर भी नजर बनाए हुए हैं. इसके लिए उन्होंने यश राज फिल्म्स से भी बात की है. सूत्र ने कहा, 'आमिर खान एक्शन में बहुत माहिर है आप 'धूम 3' (Dhoom 3), 'गजनी'(Ghajini), 'सरफरोश' (Sarfarosh) और 'गुलाम' (Ghulam) जैसी फिल्मों में उन्हें देख चुके हैं. बीच में उन्होंने इससे ब्रेक ले लिया था लेकिन अब वो फिर से एक्शन फिल्म तलाश रहे हैं.'
बीते साल एक रिपोर्ट सामने आई थी कि स्पेनिश फिल्म 'कैंपियन्स'+ में नजर आने वाले हैं. हालांकि बाद में आमिर ने समझाया था कि कैम्पियोन्स एक दिल को छू लेने वाली कहानी थी लेकिन वह इस प्रोजेक्ट से हट रहे हैं क्योंकि वह एक ब्रेक लेना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.
ये भी देखें: Rupali Ganguly ने अतीत के बारे में किए कई खुलासे, कास्ट करने से पहले डायरेक्टर ने पूछा था ये सवाल