फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपने पति दीपक चौहान के साथ पेरिस में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी तस्वीरे एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इन तस्वीरों में गोविंदा की भांजी आरती और दीपक ने एक-दूसरे के साथ कोजी पोज देते नजर आए हैं, दोनों की रोमांचिक तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एल्फिल टॉवर के सामने एक-दूसरे की बाहों में दोनों खोए हुए और किस करते नजर आए हैं.
इन रोमांटिक तस्वीरों में आरती सिंह व्हाइट कलर की शॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं. अपना लुक उन्होंने खुले बालों और ऑरेंज हील के साथ पूरा किया. वहीं दीपक व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में दिखे.
कैप्शन भी बेहद खास लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा कि, हर दिन प्यार में पड़ना ना केवल आपके द्वारा दिए गए प्यार के कारण बल्कि सम्मान के लिए. आगे लिखा, आखिरकार मैंने एफिल टॉवर के बाहर अपने सपनों की तस्वीर ली. मैंने वादा किया था कि मेरे लाइफ पार्टनर के साथ पेरिस में ट्रिप जरूर होगी.
इससे पहले एक्ट्रेस ने मिनी हनीमून की तस्वीरे भी शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी.
बता दें कि कपल ने 25 अप्रैल को मुंबई में शाही शादी की थी, जिसमें गोविंदा के अलावा टीवी और बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शामिल हुए थे.
ये भी देखें: संसद में गर्मजोशी से मिले चिराग पासवान और कंगना रनौत, हाथ थामे एक-दूसरे को लगाया गले; देखे Video