अनुराग बासु (Anurag Basu) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) का ऐलान हुआ है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल में नजर आएंगे. इस बीच अफवाहें फैल रही थी कि एक्टर के साथ जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) नजर आएंगी. पिंकविला के मुताबिक इस खबर पर अनुराग बासु ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
अनुराग ने बताया कि इस तरीके की अफवाहें सुनी हैं, जो कि सच नहीं हैं. हालांकि अभी हम फिल्म के शुरुआती चरण में हैं और इसे बनाने के पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. अनुराग बासु ने आगे यह भी कहा कि एक बार कास्टिंग हो जाए फिर सारी चीजें सामने आ जाएंगी.
बता दें इससे पहले कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर की थी. एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,' यह दिल दहला देने वाला है. माई फर्स्ट विद बासु दा'. इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलब्स तक खूब बधाई दे रहे हैं.
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अहम किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2013 में मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'आशिकी 2' रिलीज हुई. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आए. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
ये भी देखें: Vijay Varma ने 'Darlings' के मेकर्स पर किया तंज, कहा- पोस्टर में नहीं होता मेरा चेहरा