T-Series clarifies rumors around Aashiqui: काफी दिनों से अफवाहें थीं कि 'आशिकी 3' का निर्माण टी सीरीज कर रही है, लेकिन अब कंपनी ने इससे साफ इनकार कर दिया है. भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि वह कार्तिक की फिल्म 'आशिकी 3' का निर्माण में नहीं कर रहे हैं.
इसके साथ ही टी-सीरीज ने ये भी बताया कि अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनने जा रही उनकी फिल्म ना तो 'आशिकी 3' है और ना ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा है.
रिपोर्टीट के मुताबिक टी-सीरीज ने एक स्टेटमेंट शेयर कर लिखा, 'टी-सीरीज़ स्पष्ट करना चाहती है कि हम वर्तमान में आशिकी 3 के डेवलेपमेंट या प्रोडक्शन में शामिल नहीं हैं. जब भी आशिकी 3 शुरू की जाती है, तो टी-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स/मुकेश भट्ट फ्रेंचाइजी में संयुक्त मालिक होने के नाते इसे संयुक्त रूप से ही प्रोड्यूस करेंगे ... हम किसी भी चल रही अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं जिसमें कहा गया है कि आशिकी 3 का निर्माण टी-सीरीज़ द्वारा एक अलग टाइटल के तहत किया जा रहा है.'
उन्होंने लिखा कि 'अनुराग बसु की निर्देशित हमारी प्रपोज्ड फिल्म न तो आशिकी 3 है और न ही आशिकी फ्रेंचाइजी से इसका कोई लेना-देना है. हम अपने फैंस के निरंतर सपोर्ट और उत्साह की ईमानदारी से सराहना करते हैं. हमारा कमिटमेंट लगातार टॉप लेवल का कंटेंट देने में है और हम अपने सम्मानित भागीदारों के साथ भविष्य कुछ अच्छा लाने का इंतजार कर रहे हैं.'
सितंबर 2022 में कार्तिक ने फिल्म की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में 'आशिकी' के गाने 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम' का एक संस्करण बज रहा था.
इसके बाद से ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर अक्सर सुर्खियों रही हैं.तारा सुतारिया, तृप्ति डिमरी और जेनिफर विंगेट जैसी एक्ट्रेसस की फिल्म में कार्तिक के साथ मुख्य भूमिका निभाने की अफवाहें थीं.
ये भी देखें : Ajay Devgn और R Madhavan स्टारर 'शैतान' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, U/A सर्टिफिकेट के साथ दिए ये आदेश