Aayush Sharma on Salman Khan: एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'रुसलान' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष ने सलमान के साथ अपनी बॉन्डिंग और लोगों की गलतफहमियों के बारे में बात की.
न्यूज 18 से बात करते हुए आयुष ने कहा कि 'जब रुसलान का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो मैं नहीं जानता था कि वो उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने वाले हैं लेकिन जब मैंने कैप्शन देखा तो ये मेरे दिल को छू गया.'
आयुष ने आगे कहा कि 'जिस शख्स ने आपको सिखाया है, जब वो आपकी तारीफ करे तो ये बहुत अच्छा लगता है. हर अर्जुन अपने द्रोणाचार्य से कॉम्प्लीमेंट पाना चाहता है. ये तारीफ वो इसलिए नहीं करते कि मैं उनका जीजा हूं. ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि मैं उनका स्टूडेंट हूं. ऐसी तारीफ हमेशा दिल को छू जाती है'
आयुष ने आगे कहा कि लोगों को ये गलतफहमी है कि 'मेरे बारे में सारे फैसले सलमान खान और खान फैमिली लेती है.आयुष बोले, ऐसा बिलकुल नहीं है. मेरे पास भी अपना दिमाग है और इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है. वो मुझसे बेहद प्यार करते हैं.'
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर आयुष की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'रुस्लान' का ट्रेलर शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- आयुष, 'रुस्लान की कड़ी मेहनत, प्रयास और समर्पण देख सकता हूं, चाहे कुछ भी हो, बस अपना सबसे बेस्ट देते रहो. कड़ी मेहनत हमेशा फल दे.
आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. करण बुटानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आयुष के साथ सुश्री मिश्रा लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shetty के पति Raj Kundra पर ED का शिकंजा, 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त