बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) जो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के जीजा हैं और अर्पिता खान (Arpita Khan) के पति हैं. अब हाल ही के एक इंटरव्यू में आयुष में ने खुलासा किया कैसे वह पहली बार सलमान से मिले थें और उन्होंने तब अर्पिता का हाथ मांगा जब वह कुछ नहीं कमाते थें. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ बातचीत में, आयुष ने कहा कि एक बार वह अर्पिता को उनके घर छोड़ने गए तब अर्पिता ने आयुष डिनर और मूवी के लिए पूछा.
हालांकि आयुष थोड़ा झिझक रहे थें. लेकिन जब डिनर कर रहे थें तभी आयुष की मुलाकात सलमान से हुई. आयुष ने कहा कि उस समय वह 'प्यार किया तो डरना क्या' के बारे में सोच रहे थें. सलमान से मिलते ही आयुष ने अपना इंट्रो दिया 'हाय सर, मैं आयुष शर्मा हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं सलमान खान हूं' और इसके बाद मैं चला गया.'
आयुष ने बताया कि अगले दिन अर्पिता का फोन आया कि सलमान उनसे मिलना चाहते हैं. जब सलमान ने उनसे उनकी जिंदगी के बारे में पूछा तो आयुष ने कबूल किया कि वह एक्टर बनना चाहते थे. यह सुनकर सलमान ने कहा, 'तुमको एक्टिंग आती नहीं है.. मुझे जानकार हैरानी हुई कि उन्हें कैसे पता चला. उन्होंने कहा कि आपको सही ट्रैनिंग लेनी होगी और आप एक्टर बन सकते हैं.
जब सलमान ने उनसे उनके फ्यूचर के बारे में पूछा, तो आयुष ने कहा कि वह अर्पिता से शादी करना चाहते हैं, भले ही वह उस समय सिर्फ 24 साल के थे. उस समय आयुष से सलमान ने उनकी कमाई के बारे में पूछा. आयुष ने कहा, 'मैंने कहा मैं कुछ नहीं कमाता मेरे पिता मुझे पैसे भेजते हैं और मैं उसी से गुजारा कर रहा हूं. मैंने कहा, हां घर में पैसा तो है लेकिन मैं कमाता नहीं हूं. उन्होंने अर्पिता की ओर देखा और कहा, 'यह लड़का बहुत ईमानदार है और उन्होंने तुरंत कहा मुझे यह लड़का पसंद है, शादी पक्की.'
ये भी देखें : Karan Johar ने फिल्म 'Bade Miyan Chote Miyan' और 'Maidan' के लिए पोस्ट किया शेयर , जानिए क्या कहा