आयुष शर्मा (Aayush Sharma) अपने एक्टिंग से आज एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आयुष ने चार साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर, फिर दो फिल्में 'लवयात्री' और 'अंतिम' में काम किया है. लेकिन हाल में ही एक्टर ने TEDxDYPIT के इवेंट में खुद को एक इंस्पायरिंग एक्टर बताया है और कहा कि 'इसके बाद भी उन्हे सलमान खान (Salman Khan) का जीजा और अर्पिता खान (Arpita Khan) के पति के तौर पर पहचाना जाना जाता है.'
आयुष ने कहा कि 'जिन्दगी अच्छी थी, जब कोई मेरे सोशल मीडिया पर डाले गए किसी भी पोस्ट को जज नही करता था. लेकिन अर्पिता से शादी करने के बाद सब कुछ बदल गया. मेरी शादी के अगले ही दिन मैंने देखा कि अर्पिता से शादी करने के लिए मुझे ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ने कहा कि मैंने शादी इसलिए की क्योंकि मुझे पैसे चाहिए. तो कुछ ने कहा कि मैंने उससे शादी की क्योंकि मैं एक एक्टर बनना चाहता था.'
Ananya Panday कर रही आदित्य को डेट? Neha Dhupia की फोटो में दिखे साथ
आगे आयुष ने हंसते हुए कहा कि कुछ कहानियां हैं जो उनके साथ बनी हुई हैं. उदाहरण के लिए कि मैं अभी भी सलमान का जीजा हूं. लेकिन मैं एक स्टार किड नहीं हूं. मैं बस गलत समय पर गलत जगह हूं.'
एक्टर ने कहा कि 'उनके परफॉरमेंस को जज किया जा रहा था. लोगों ने मुझे व्हाईट डॉग कहते हुए कहा कि सलमान खान ने अपनी बहन की शादी के लिए भारी दहेज दिया है. इससे मेरा कॉन्फिडेंस टूट गया. मैं अपने काम के बारे में आलोचना के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे सपने बड़े हैं और मैं किसी को मेरा सपना छीनने का अधिकार नहीं देता हूं.'
ये भी देखें: Diwali 2022: थियेटर से OTT तक, इन फिल्मों के साथ मनाइये धमाकेदार दिवाली