बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से मिलने उनके घर 'मन्नत' के बाहर पहुंचे थे. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शाहरुख के घर के बाहर अब्दू के साथ सेल्फी और रील बनाने वालों की भीड़ इकट्टा हो गई थी.
तजाकिस्तान निवासी अब्दू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अब्दू फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में अब्दू ने लिखा, 'भारत में शाहरुख खान से मिलना उनका आखिरी सपना था. आखिरकार ये भी पूरा हो गया'. फिर अब्दू ने शाहरुऱ को टैग करते हुए लिखा, 'मैं आपका इतंजार कर रहा हूं'.
इस दौरान अब्दू गले में एक पोस्टर लटकाए दिखे जिसमें शाहरुख और सलमान खान के प्रति उन्होंने प्यार और सम्मान जताया था.
ये भी देखें: Suniel Shetty के परिवार ने Athiya Shetty और KL Rahul को महंगे गिफ्ट्स मिलने की खबरों का किया खंडन