एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) ने हाल में ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) द्वारा लगाए गए आरोपो का जबाव दिया है. अनुराग ने अभय पर आरोप लगाते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'देव डी' की शूटिंग के दौरान अभय फाइव स्टार होटल में रह रहे थे, जबकि फिल्म का बजट कम होने के कारण पूरा कास्ट और क्रु पहाड़गंज में रह रहा था. यह एक कारण था कि अभय से उनके बहुत सारे निर्देशक दूर चले गए.'
अब अभय ने इसका जबाव कहते हुए कहा कि अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक तौर पर मेरे बारे में बहुत झूठ फैलाया है. यह झूठ है कि मैंने फाइव स्टार होटल रूम मांगा था. जबकि वह मुझे कह रहे थे कि आप देओल हो, आपको फाइव स्टार होटल में ही रहना चाहिए लेकिन उन्होंने पत्रकारों से झूठ बोला.
अभय ने आगे कहा कि, 'अनुराग मेरे लिए एक अच्छा सबक थे. मैंने उनसे इसलिए दुरी बनाई क्योंकि मुझे अपने जिन्दगी में जहरीले लोगों की जरूरत नहीं है. जीवन बहुत छोटा है और करने के लिए बहुत कुछ है. अनुराग एक झूठा और जहरीला व्यक्ति है. मैंने कई लोगों को उनके बारे में चेताया भी है.'
अभय देओल इन दिनों अपकमिंग ड्रामा सीरीज 'ट्राइल बाय फायर' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं.
ये भी देखिए: Athiya Shetty-KL Rahul wedding: खंडाला फार्म हाउस की सजावट हुई तेज, जल्द शुरू हो सकती हैं रस्में