Virender Sehwag reviews Abhishek and Saiyami's Ghoomer: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' देखी और इसका रिव्यू भी शेयर किया. सहवाग को ये फिल्म काफी पसंद आई और उन्होंने फिल्म की तारीफ भी की. घूमर में सैयामी खेर एक लकवाग्रस्त क्रिकेटर का किरदार निभा रही हैं और अभिषेक बच्चन उनके कोच की भूमिका में हैं. सहवाग ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने कभी भी स्पिनरों का सम्मान नहीं किया और न ही अपने कोचों की बात सुनी, लेकिन उन्हें अभिषेक की बात सुनने और सैयामी के प्रदर्शन का सम्मान करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सहवाग ने कहा - 'कल मैंने घूमर फिल्म देखी. बहुत अच्छी लगी। बहुत दिनों के बाद क्रिकेट पर बनी फिल्म देखने में बहुत आनंद आया. इसमें क्रिकेट के अलावा भावनाएं भी हैं। यह देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि खिलाड़ियों की जिंदगी कैसी होती है. खासकर चोट के बाद वापसी कितनी मुश्किल होती है. इसके बारे में आपको पता चल जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा कि- 'वैसे में स्पिनरों को इज्जत नहीं देता हूं, लेकिन सैयामी खेर ने जो घूमर डाली है वह लाजवाब है. यह किरदार काफी मुश्किल था और उन्होंने भावुक कर दिया. वैसे मैं कोच की भी नहीं सुनता था, लेकिन अभिषेक बच्चन ने ऐसा अभिनय किया है कि आपको उनकी बात सुननी पड़ जाएगी. 18 अगस्त को 'घूमर' परिवार के साथ जरूर देखें. बच्चन साहब की तरह मैं भी कहता हूं कि 'आई लव दिस गेम.' ढेर सारे आंसू लेकर जाइए, क्योंकि यह फिल्म आपको रुलाएगी भी.'
अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को उनका वीडियो शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी. सहवाग के इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि- 'इतने साधारण शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी आपने,मेरा आभार और स्नेह.'
वीरेंद्र सहवाग के अलावा टीम इंडिया टेस्ट प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने भी घूमर की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की है, जिसमें रहाणे ने कहा कि- 'मैंने घूमर देखी, जोकि मुझे काफी अच्छी लगी, ये एक प्रेरणादायक फिल्म है.'
रहाणे के अलावा हर्षा भोगले ने भी आर बाल्की की घूमर की जमकर प्रशंसा की है.
ये भी देखें : Karan Johar: करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से निकाला 'K2H2' फिल्म का कनेक्शन, देखें पूरी खबर