अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या और अपने दोस्तों के साथ मिलकर होली का जश्न मनाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. होली पार्टी की इनसाइड फोटोज में ऐश्वर्या और अभिषेक एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. कपल की बेटी आराध्या भी होली के जश्न में शामिल हुईं और अपने दोस्तों के साथ पोज दोती हुई दिखाई दीं.
सामने आईं तस्वीरों में ऐश और अभिषेक पूरी तरह होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले बच्चन फैमिली से अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने अपने ससुराल में होलिका दहन की पूजा की थी.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर होलिका दहन की तस्वीरें पोस्ट करके फैंस को सेलिब्रेशन की एक झलक भी दिखाई थी.एक तस्वीर में नव्या के 'मामू' अभिषेक जलती हुई होलिका को करीब से देखते नजर आ रहे हैं. वहीं एक और तस्वीर के बैकग्राउंड में ऐश्वर्या और आराध्या को भी देखा जा सकता है, जहां नव्या अभिषेक पर होली के रंग लगाती नजर आईं.
इसके अलावा नव्या ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी होली की नई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें जया बच्चन पिचकारी के साथ खेल रही थीं और अमिताभ बच्चन जया और नव्या के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर रहे थे. साथ ही, इस मौके पर खाने के कई सारे आइटम्स थे, जिनमें होली की फेमस गुझिया भी थी.
ये भी देखें : Yami Gautam अपने आने वाले बच्चे को संस्कृति-परंपराओं के रखना चाहती हैं करीब, 'आदित्य और मैं यही चाहेंगे'