बच्चन परिवार ने इस साल अपने मुंबई स्थित घर प्रतीक्षा में धूमधाम से होलिका दहन मनाया. जिसकी तस्वीरें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
वहीं दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पुरानी तस्वीरें जब उन्होंने अपने परिवार के साथ होली मनाई थी. लेकिन इस होलिका दहन की खास बात रही की ऐश्वर्या राय बच्चन भी परिवार के साथ नजर आईं. नव्या के शेयर की गई एक तस्वीर में ऐश्वर्या की हलकी सी झलक देखने को मिली है.
नव्या ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'होलिका दहन.' वहीं अभिषेक ने होलिका दहन कई वीडियो शेयर कीं और लिखा, 'होलिका सभी बुराइयों को जला दे... होली की शुभकामनाएं!.' हाल ही में बच्चन परिवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में देखा गया था.
ये भी देखें :Tejasswi Prakash अमेरिका में मना रही है होली, एक्ट्रेस ने शेयर किए मजेदार वीडियो