अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. बीते शनिवार को इस स्टार कपल की शादी को 50 साल हो गए हैं. ऐसे में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कुछ तस्वीरों के जरिए अपने माता-पिता को विश किया है.
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक ने भी कुछ ऐसा ही लिखा है.
एक्टर ने लिखा- '50वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो मां-पापा अब आप 'गोल्डन' हैं.' एक्टर की इस पोस्ट पर बिग बी और जया बच्चन के फैन्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही कपल को उनकी 50वीं शादी की सालगिरह की बधाई दी.
ये भी देखें : Odisha Train Accident: Rupali Ganguly समेत Renuka Shahane ने जताया दुख, कहा - बेहद भयावह है