Abhishek Bachchan makes EPIC faces at sister Shweta Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन संग एक तस्वीर वायरल हो रही है. भाई दूज (Bhai Dooj) के मौक़े पर श्वेता बच्चन नंदा ने फोटो शेयर की है. श्वेता बच्चन ने कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिनमें से एक फोटो में अभिषेक बच्चन के एक्स्प्रेशन प्राइसलेस हैं.
एक्टर बहन को ऐसे चिड़चिड़े और फनी अंदाज से देखते नजर आ रहे हैं कि फैंस को हंसी आ रही है. यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होने लिखा- 'मेरा गर्व मेरा प्यार मेरा सब कुछ.'
हालांकि बाकी फोटोज में अभिषेक और श्वेता दोनों मुस्कुरात नजर आ रेह हैं. श्वेता ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'वट ए गाई, जस्ट सनशाइन एंड रेनबो, हैप्पी भाई दूज.' श्वेता बच्चन के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर यूज़र्स काफ़ी पसंद कर रहे हैं.
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पॉपुलर भाई-बहन की जोड़ी में से एक हैं. अक्सर दोनों इस्टाग्राम पर एक दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फ़िल्म 'दसवीं' में देखा गया था. इस फ़िल्म में उनके साथ निम्रत कौर और यामी गौतम दिखाई दी थी. इन दिनों 'घूमर' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही अभिषेक बच्चन अमेजन प्राइम की अपकमिंग सीरीज़ 'Breathe: Into the Shadows' में भी दिखाई देंगे.
ये भी देखें : 'Thackeray' से 'Thalaivi' तक, देखिए भारतीय राजनेताओं के जीवन पर आधारित 5 फिल्में