Abhishek Bachchan postpones release of 'Ghoomer' trailer as 'mark of respect' to late Nitin Desai: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 2 अगस्त को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उनकी आगामी फिल्म 'घूमर' का ट्रेलर 3 अगस्त को रिलीज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला दिवंगत आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के 'सम्मान के प्रतीक' के रूप में लिया गया है.
'घूमर' का ट्रेलर अब 4 अगस्त को रिलीज होगा. इससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'ओएमजी 2' के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक नितिन देसाई की 2 अगस्त की सुबह मृत्यु हो गई. वह मुंबई में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए.
ये भी देखें : Anand Mahindra ने की 'जिंदा बंदा' गाने में Shah Rukh Khan के डांस की तारीफ, SRK ने कहा- 'जिंदगी छोटी है'