एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बीते 5 फरवरी को अपने पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ मालदीव में अपने 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब एक्टर ने बर्थडे सेलेब्रशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है.
लेकिन उन शेयर की हुई तस्वीरों में से सबसे ज्यादा खूबसूरत अपनी पति ऐश्वर्या को बताया. अभिषेक ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'कुछ और खूबसूरत नजारे.... खासकर आखिरी वाला.' कई यूजर्स ने अभिषेक को बिलेटेड हैप्पी बर्थडे विश किया.
बच्चन परिवार एक द्वीप रिसॉर्ट में रुका था जहां उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि अब यह कपल मुंबई लौट आया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिषेक को आखिरी बार पिछले साल यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' में देखा गया था. इसके आलावा अभिषेक,अजय देवगन की मार्च में रिलीज होने वाली फिल्म 'भोला' में स्पेशल अपीरियंस देंगे.
ये भी देखें : Manoj Bajpayee ने शेयर की नई अपडेट, इस होली हो सकती है 'The Family Man' तीसरे सीजन की अनाउसमेंट