एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को बॉलीवुड में दस्तक दिए दो दशक से अधिक हो चुके हैं. उनका संघर्ष महानायक के बेटे होने के बाद भी काफी बड़ा रहा. फ्लॉप फिल्मों ने अभिषेक को कई बार निराश भी कर चुकी है. एक्टर ने हाल में ही गैलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में कोई भी फिल्ममेकर उन्हें कास्ट नहीं करने को तैयार नहीं था.
अभिषेक ने कहा कि मेरी इंडस्ट्री में डेब्यू की चर्चाएं काफी तेज थी. ये मेरी वजह से नहीं था, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं एक स्टारकिड था. लेकिन लोगों को मेरे साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. मुझे लगता है कि मैं उन सभी निर्देशकों से मिला जिनसे मैं मिल सकता था और उन सभी ने बहुत सम्मानपूर्वक यह कहते हुए मना कर दिया कि, 'हम आपको लॉंन्च करने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं.'
इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म में कैसे कास्ट किया गया था? अमिताभ बच्चन अपने बेटे का मनोबल बढ़ाने के लिए अभिषेक को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपने साथ ले गए. फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने उन्हें वहां देखा. उन्होंने उसी रात ब्लॉकबस्टर बॉर्डर के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था और कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए अभिषेक से संपर्क किया, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद जेपी दत्ता ने साल 2000 में क्रॉस-बॉर्डर रोमांस रिफ्यूजी में अभिषेक को लीड एक्टर के तौर पर लिया, जिसमें उनके साथ करीना कपूर को कास्ट किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अभिषेक को हाल ही में स्पोर्ट्स ड्रामा घूमर में देखा गया था, जिसमें उनके साथ सैयामी खेर नजर आईं थी. फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की ने किया था. फिल्म में अभिषेक ने एक क्रिकेट कोच का रोल प्ले किया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन साजिद नाडियाडवाला के साथ हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं इंस्टॉलमेंट 'हाउसफुल 5' में भी नजर आ सकते हैं.
ये भी देखिए: Arbaaz Khan की दूसरी शादी पर Salim Khan ने तोड़ी चुप्पी, बेटे को लेकर कह दी ये बड़ी बात