फिल्ममेकर ज़ोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और ख़ुशी कपूर बॉलीवुड में डोब्यू कर रहे हैं. हाल में ही फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की. स्क्रीनिंग के कुथ समय बाद ही अगस्त्य के मामा और एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने भांजे का बॉलीवुड में स्वागत किया. वहीं जान्हवी कपूर भी अपनी बहन ख़ुशी कपूर को चीयर करती नजर आईं.
अभिषेक बच्चन ने स्क्रीनिंग से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपको बस आगे बढ़ना है और मैं आपका हाथ पकड़ने के लिए वहां मौजूद रहूंगा. मेरे प्रिय अगस्त्य, फिल्मों में आपका स्वागत है!' जान्हवी कपूर ने भी स्क्रीनिंग से एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरे जीवन की सनशाइन और अब सिनेमा की सनशाइन. आप जादुई हैं.' तस्वीर में खुशी जान्हवी की गोद में बैठी नजर आ रही हैं और खुशी ने उन्हें गले लगा रखा है.
'द आर्चीज़' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर नवंबर में रिलीज किया गया था. ये फिल्म दोस्ती की कहानी पर आधारित है. 'द आर्चीज़' 1960 के दशक की पुरानी सौंदर्य पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिल छू लेने वाली आधुनिक कहानी है और यह नेटफ्लिक्स इंडिया, टाइगर बेबी, आर्ची कॉमिक्स और ग्राफिक इंडिया के बीच एक सहयोग है.
ये भी देखिए: एक फ्रेम में दिखे फेमस जोड़ी Shah Rukh Khan और Kajol, नेटिजेन्स ने कहा- 'Dilwale 2'