एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने प्रो कबड्डी लीग 9 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया है. इस जीत का जश्न मनाते हुए अभिषेक बच्चन और आराध्या (Aaradhya) की फोटो ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने शेयर की है.
ऐश्वर्या राय ने तीन फोटो शेयर की है, पहली फोटो में आराध्या ट्रॉफी लिए हुए है. दूसरी फोटो में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या ट्रॉफी के साथ हैं और आखिरी फोटो में ऐश्वर्या, बेटी आराध्या के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
ऐश्वर्या ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 का चैम्पियन है. कमाल का सीजन रहा. हमें अपनी टीम पर गर्व है , जिसमें टैलेंटेड औऱ मेहनती खिलाड़ी है. हमेशा भगवान का आशीर्वाद रहे. प्यार, उज्जवलता और ज्यादा ताकत मिले. चमकते रहो.'
ये भी देखें: Shah Rukh Khan अपनी फिल्म 'Pathaan' को बताया देशभक्त, ट्विटर पर लगा फैंस के सवालों का तांता