बीते सोमवार को 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) विजेता बने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को बधाई पर बधाई मिल रही है. होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने सोमवार रात ग्रैंड फिनाले एपिसोड में 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 के विजेता की घोषणा की.
वहीं यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) शो के फर्स्ट रनरअप बने. हालांकि अभिषेक फिनाले की एक रात पहले अस्पातल में भर्ती हो गए थे. इसकी जानकरी उनके बहन प्रेणना मल्हान ने दी थी. लेकिन अब अभिषेक ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने एल्विश को बधाई दी और अपने फैंस के लिए विजेता न बन पाने के लिए उनसे माफ़ी भी मांगी.
उन्होंने कहा, 'सबसे पहले वोट देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे पता है मैं ट्रॉफी नहीं लेके आ पाया, लेकिन आप लोगो का जो प्यार दिख रहा है, जो प्यार आप सब मुझे दे रहे हो, मैं भगवान की कसम खाता हूं, मुझे लगता नहीं मैं इतना लायक हूं... बहुत बहुत धन्यवाद.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सिर्फ बिग बॉस के सेट से वापस अभी हॉस्पिटल आया हूं. मैं मीडिया वालों से माफी मांगता हूं, जो मेरा इंटरव्यू लेना चाहते थे कि मैं कुछ बोलूं शो के बारें, लेकिन मैं जल्द मीडिया से बातचीत कर के अपनी फीलिंग्स शेयर करूंगा.' यूट्यूबर एल्विश ने बिग 'बॉस ओटीटी' सीजन 2 की ट्रॉफी और ₹25 लाख का नकद पुरस्कार जीता. मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट शो की अन्य फाइनलिस्ट थीं.
ये भी देखें : Akshay Kumar Citizenship: अक्षय को मिली भारत की नागरिकता, स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए दी जानकारी