Abhishek Pathak Shivaleeka Oberoi Wedding: 'दृश्यम 2' डायरेक्टर अभिषेक पाठक 'खुदा हाफिज' फेम एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने 9 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए. शिवालिका और अभिषेक ने अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें अब इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की हैं. कपल की शादी के जोड़े को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
कपल की इंटीमेट वेडिंग में क्लोज फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और इंडस्ट्री के कई और लोग भी शामिल हुए. न्यूली वेड कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं साथ ही प्यारा सा नोट भी लिखा है. रेड कलर के एंब्रॉइडर्ड लहंगे में शिवालिका बेहद ही प्यारी लग रही थीं. शिवालिका और अभिषेक पाठक की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 8 फरवरी को हुई थी और फेरे 9 फरवरी को हुए, जिसके बाद पार्टी हुई.
शिवालिका ओबेरॉय ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप प्यार को नहीं ढूंढते, बल्कि प्यार आपको ढूंढता है. यह नसीब और विश्वास करने वालों को मिलता है. और यह आपके सितारों में लिखा रहता है.' अभिषेक ने पिछले साल 2022 में जुलाई महीने में शिवालिका ओबेरॉय को प्रपोज किया था. दोनों की मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी और इसके बाद ही प्यार की शुरुआत हुई.
ये भी देखें : Tu Jhoothi Main Makkaar के नए गाने में दिखा Ranbir Kapoor का पुराना अंदाज, देखिए 'प्यार होता कई' सॉन्ग