सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) कश्मीर में अपनी फिल्म 'कुशी' (Kushi) की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में अपनी फिल्म के लिए एक स्टंट सीन करते वक्त दोनों एक्टर्स को गहरी चोट आई. देवरकोंडा की टीम के एक सदस्य ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि यह घटना तब हुई जब वो पहलगाम में एक स्टंट सीन कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि 'वो सीन बहुत मुश्किल था. दोनों को लिद्दर नदी के दोनों किनारों पर बंधी रस्सी के ऊपर एक गाड़ी चलानी पड़ी, लेकिन, गाड़ी गहरे पानी में गिर गई और दोनों की पीठ में चोट लग गई. उन्हें उस दिन ही फर्स्ट एड दिया गया था.'
सामंथा और विजय देवरकोंडा ने 22 मई को श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के अंदरूनी हिस्से में शूटिंग फिर से शुरू की, लेकिन शूटिंग के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की वजह से उन्हों फौरन होटल में ले जाया गया और फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाया गया.
शूटिंग पूरी होने के एक दिन बाद क्रू कश्मीर से रवाना हो गया.
समांथा और विजय देवरकोंडा-स्टारर 'कुशी' का पोस्टर और टाइटल ट्रेक रिलीज़ कर दिया गया है.जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह फिल्म इस साल 23 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें :Cannes 2022: सामने आया Deepika Padukone का नया लुक, ब्लैक शिमरी ड्रेस में लगीं हुस्न परी