एक एनिमेशन स्टूडियो ने दावा किया है कि प्रभास-स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का एक पोस्टर उसके काम की कॉपी है. वानर सेना स्टूडियोज (Vaanar Sena Studios) ने अपना शिव पोस्टर शेयर किया और इसकी तुलना 'आदिपुरुष' पोस्टर से की, जिसमें प्रभास हाथ में धनुष लिए खड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि निर्माताओं को कम से कम इसका श्रेय देना चाहिए.
वानर सेना एनिमेशन स्टूडियो ने दावा किया है कि फिल्म आदिपुरुष के पोस्टर उनके काम की कॉपी है. टीजर के फर्स्ट लुक पोस्टर और कुछ सीन्स को उनके काम से कॉपी किया गया है. उन्होंने लॉर्ड शिवा की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि आदिपुरुष टीजर में जिस तरह प्रभास धनुष लिए खड़े हैं, यह बिलकुल उसी तरह है जिस तरह उनके पोस्टर में शिवा खड़े हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस स्टूडियो ने लिखा, 'ये बहुत शर्मनाक है कि हमारे काम को इस तरह कॉपी किया जा रहा है. टी-सीरीज को कम से कम ओरिजनल क्रिएटर का नाम देना चाहिए. , जिसने @vaanarsenastudios इस कलाकृति को बनाया है.' पोस्टर की सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब आलोचना कर रहे हैं.
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. इस टीजर को लेकर भी फिल्म की ढेरों आलोचना हुई. सैफ अली खान के किरदार से लेकर प्रभास, कृति सेनन, हनुमान के रोल और वीएफएक्स की जमकर आलोचना की जा रही है. फिल्म को बैन करने की लगातार मांग उठ रही है.
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ में रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'आदिपुरुष' का पोस्टर कॉपी करने का आरोप, वानर सेना एनिमेशन स्टूडियो ने बताया शर्मनाक