बी प्राक और जानी (Jaani & B Praak) का एक नया सॉन्ग 'अच्छा सिला दिया' (Achha Sila Diya) रिलीज हो गया है. जिसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आ रहे हैं. गाने में राजकुमार और नोरा के बीच प्यार और नफरत की केमिस्ट्री दिखाई गई है. यह गाना प्यार में धोखा देने की कहानी बयां करता है.
इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो, वहीं कुछ यूजर्स ने इस गाने को ट्रोल करते हुए कहा है, 'सर, आपसे ये उम्मीद नहीं थी, बॉलीवुड को क्या हो गया है, आप हमेशा घटिया चीजें क्यों बनाते हैं और पैसा बर्बाद करते हैं ???. 'वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'रीमेक जिसकी हमें वास्तव में कोई जरूरत नहीं थी.'
ये भी देखें : Shah Rukh Khan इसलिए नहीं करेंगे फिल्म 'Pathaan' का प्रमोशन, चाहते हैं कि फैंस का और बढ़े एक्साइटमेंट
बता दें, साल 1995 में आई फिल्म 'बेवफा सनम' के इस ट्रैक सॉन्ग को सोनू निगम ने गाया था. हालांकि ओरिजनली इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह खान ने गाया था. इससे पहले बी प्राक ने अताउल्लाह खान का सॉन्ग 'दिल तोड़ के' का नया वर्जन बनाया था. जो बेहद हिट रहा.