बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज यानी 11 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले जर्नलिस्ट से लेकर मॉडलिंग तक में अपना हाथ आजमा चुकी हैं
जैकलीन का जन्म 1985 को बहरीन में हुआ था. जैकलीन ने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी होने के बाद एक्ट्रेस ने श्रीलंका में बतौर जर्नलिस्ट काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमाई.
जैकलीन साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनी थीं. साल 2009 में जैकलीन मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में भारत आई. भारत आने का बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख नजर आए थे.
फिल्म 'मर्डर 2' जैकलीन की पहली कॉमर्शल सक्सेस रही जिसके बाद एक्ट्रेस का टर्निंग पॉइंट शुरु हुआ. साल 2014 में जैकलीन ने फिल्म 'किक' में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
जैक्लीन साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'हाउस फुल 3' में फैंस को हसांने में कामयाब रहीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी.
सलमान खान के साथ जैकलीन ने फिल्म 'रेस 3' में भी काम किया. इस फिल्म में जैकलीन और सलमान के अलावा डेजी शाह और अनिल कपूर भी नजर आए थे.
ये भी देखें: Laal Singh Chaddha पर आया Nagarjuna का रिव्यू, कहा- फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी...