एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपनी शादी की अफवाहों के बीच सिद्धार्थ के साथ एक फोटो शेयर की है. अदिति ने अपने कैप्शन में साफ किया कि उनकी सगाई हो चुकी है. दोनों ने अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट की है.
अदिति ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'उन्होंने हां कहा!' इंगेज्ड.. उन्होंने बैकग्राउंड में सिद्धार्थ की 'चिट्ठा' का गाना भी चलाया.
अभी तक मीडिया में खबरे आ रही थी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, वो भी तेलंगाना के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में की. इस बीच अब इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए दोनों ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए सगाई की खबर की पुष्टि कर दी है.
सिद्धार्थ जल्द ही कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में नजर आने वाले. वहीं एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में नजर आने वाली हैं और वह शो ताज डिवाइडेड बाय ब्लड में नजर आईं थी. हालांकि ताज डिवाइडेड बाय ब्लड को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है.
ये भी देखें: Aditi Rao Hydari और Siddharth ने की सगाई; एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'उसने हां कह दी.... '