दिग्गज एक्टर और डीएमडीके चीफ विजयकांत (Vijayakanth) का 28 दिसंबर को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनकी पार्टी के हालिया बयान के मुताबिक, विजयकांत का अंतिम संस्कार आज 29 दिसंबर को चेन्नई के कोयम्बेडु स्थित मुख्यालय में किया जाएगा.
फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए चेन्नई के आइलैंड ग्राउंड में रखा गया है. उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए रजनीकांत, थलापति विजय समेत इंडस्ट्री के कई सितारें पहुंचे. दोपहर 1 बजे आइलैंड ग्राउंड से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. शाम 4.45 बजे पार्टी कार्यालय पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
डीएमडीके पार्टी के बयान के मुताबिक, विजयकांत का पार्थिव शरीर सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक चेन्नई के आइलैंड ग्राउंड्स में रखा जाएगा. अंतिम जुलूस दोपहर 1 बजे शुरू होगा और पार्थिव शरीर को पूनमल्ली हाई रोड से होते हुए डीएमडीके पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा. शाम 4.45 बजे पार्टी कार्यालय पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बयान में कहा कि वह विजयकांत के निधन से दुखी हैं. उन्होंने अपने दोस्त को नेक दिल इंसान बताया और एलान किया कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
28 दिसंबर की रात थलपति विजय ने विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के लिए डीएमडीके पार्टी कार्यालय का दौरा किया. उन्होंने उनकी पत्नी और दो बेटों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की.वहीं रजनीकांत शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को तूतीकोरिन से वापस आए और अपने दोस्त विजयकांत को अंतिम सम्मान देने के लिए आइलैंड ग्राउंड गए. उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हुए थलाइवर ने कहा कि विजयकांत का निधन तमिलनाडु में सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
विजयकांत की एक्टिंग जर्नी बेहद शानदार थी. उन्होंने तकरीबन 154 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'नरसिंहा', 'कैप्टन प्रभाकरण', 'धर्म चक्रम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. वे एक सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे.इसके बाद विजयकांत ने राजनीति में धमाकेदार एंट्री ली. वे 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. उन्होंने तमिलनाडु की DMDK पार्टी की भी स्थापना की. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य चिंता का विषय बना हुआ था.
ये भी देखिए: Ahan Shetty की नई फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट, Sajid Nadiadwala की फिल्म में दिखेंगे Suniel Shetty के बेटे