साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'D51' की शूटिंग में व्यस्त हैं. मंगलवार को धनुष आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) के बाहर शूटिंग करते दिखाई दिए. जिसका वीडियो फैन पेज पर शेयर किया है.
इस दौरान कई रूट डायवर्ट किए और शूटिंग देखने के लिए लोग भी जमा हुए. जिसके चलते श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने में दिक्कत हुई और लंबा जाम का सामना करना पड़ा.
ऐसे में गुस्साए कुछ श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद पुलिस ने धनुष की फिल्म की शूटिंग को रुकवा दिया था. एनटीवी की खबर के मुताबिक, लोगों ने पुलिस से सवाल किए थे कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग उस रोड पर कैसे होने दी. इसके चलते पुलिस ने शूटिंग पर रोक लगा दी.
हालांकि बाद में डायरेक्टर शेखर ने मामला सुलझा लिया और शूटिंग पूरी की. वहीं बुधवार को धनुष को सुबह तिरुपति मंदिर में भगवान के दर्शन करते देखा गया, एक्टर ने मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से मुलाकात भी की. फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई.
बता दें कि फिल्म 'D51' में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी. इस फिल्म में धनुष माफिया के रोल में नजर आ सकते हैं. धनुष की इस पहली तेलुगू फिल्म में सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सरभ भी नजर आ आएंगे.
ये भी देखें: Kartik Aaryan ने 'Chandu Champion' की शूटिंग पूरी कर एक साल बाद खाई मिठाई, डायरेक्टर संग वीडियो हुआ वायरल