Monster gulf countries banned : मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की मूवी 'मॉन्स्टर' (Monster) 21 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन इस बीच मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसरल ये फिल्म गल्फ देशों में रिलीज नहीं हो पाएगी, क्योकि खाड़ी देश का सेंसर बोर्ड इस फिल्म के कंटेट को लेकर खुश नहीं है. तभी गल्फ देशों में इसे बैन कर दिया गया है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में LGBTQ से जुड़ा कंटेंट होने के चलते इसे गल्फ देशों में बैन करने का फैसला लिया गया है. गल्फ यानी खाड़ी देश, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रमुख बाजारों में से एक हैं. 'मॉन्स्टर' के मेकर्स ने फिल्म सेंसर बोर्ड को री-इवैल्यूशन के लिए भेज दिया है. अगर फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल जाती है तो इस फिल्म को वहां रिलीज होने की तारीख मिल जाएगी.
'मॉन्स्टर' मूवी की बात करें तो इसमें मोहनलाल ने जिस लकी सिंह का किरदार निभाया है, उसके कई सारे शेड्स हैं. इसे उदय कृष्णा ने लिखा और व्यसाख (Vysakh) ने डायरेक्ट किया है. सपोर्टिंग रोल में लक्ष्मी मांचू, सिद्दीकी, लीना, हनी रोज, सुदैव नायर, के.बी. गणेश कुमार और जॉनी एंटॉनी नजर आएंगे.
ये भी देखें: Taapsee Pannu से पैपराजी ने कहा- 'आज चिल्लाना मत', एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब