कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने 'बिग बॉस' ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) के घर में अपने डूबते करियर के बारे में बात की है. दरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की है जो रणवीर शौरी को पहचान नहीं पाए. इसमें पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी भी हैं. जो पहले घर में एक्टर से झगड़ती नजर आईं और फिर दोनों के बीच दोस्ती भी बढ़ाती नजर आईं.
इसी दौरान शिवानी ने रणवीर से उनके काम के बारे में बात की और पूछा कि आप क्या करते हैं? जिसके जवाब में रणवीर ने कहा, 'मैं एक्टर हूं और फिल्मों में काम करता हूं.' इसके बाद शिवानी ने रणवीर से पूछा कि आपका काम कैसा चल रहा है. तो एक्टर ने कहा, 'अगर आज काम होता तो मैं यहां क्यों होता?' अभी मेरे पास काम नहीं है. फिर रणवीर शिवानी से कहते हैं कि ये तुम्हारे लिए अच्छा है. आप सब कुछ खुद ही बनाते हैं और खुद ही कमाते हैं. आजकल नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है. हम थोड़े पुराने जमाने के हैं.'
रणवीर की फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने 'लक्ष्य', 'सिर्फ', 'गुड लक', 'सिंह इज किंग', 'फैशन', 'चांदनी चौक टू चाइना', 'एक था टाइगर', 'अंग्रेजी मीडियम' में काम किया है.'. वह 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने परिवार के बीच की रजिस्टर्ड मैरिज, एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीरें