एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है.एक्टर को मुंबई में शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आ गया. गुरुवार को वह मुंबई में 'वेलकम टू द जंगल' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के बाद उनको अपनी तबीयत ठीक नहीं लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़े. उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत में फिलहाल सुधार है.
सोर्स ने इंडिया टुडे को बताया कि, श्रेयस पूरे दिन शूटिंग कर रहे थे और बिल्कुल ठीक थे.वो सेट पर हर किसी के साथ मस्ती कर रहे थे. उन्होंने अपना शॉट दिया, जिसमें थोड़ा बहुत एक्शन सीक्वेंस भी शामिल था.
शूट खत्म करने के बाद वो घर गए और अपनी पत्नी से कहा कि वो अच्छा फील नहीं कर रहे हैं. पत्नी दीप्ति तलपड़े जल्दबाजी में पास के अस्पताल ले गईं लेकिन इससे पहले ही एक्टर बेहोश होकर गिर पड़े. अस्पताल ने कन्फर्म किया है कि उन्हें देर शाम लाया गया था. फिलहाल वो अस्पताल में ही एडमिट हैं.
श्रेयस कई बड़ी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो मराठी सिनेमा का भी जाना माना नाम हैं. वो इकबाल, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2 जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं. एक्टर की जल्द ही कंगना रनौत के साथ एमरजेंसी फिल्म भी आने वाली है.
बात करें 'वेलकम टू जंगल' की तो, ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार-श्रेयस तलपड़े के साथ-साथ रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैक्लीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव और सिंगर भाई दलेर मेहंदी, मीका सिंह भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं की गई है
ये भी देखें: 'Dunki' के गाने 'Lutt Putt Gaya' पर Chris Gayle ने किया जबरदस्त डांस, Shah Rukh Khan ने लुटाया प्यार