साइना नेहवाल को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का शिकार होने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी से माफी मांग ली है. पूरे विवाद को बढ़ता देख सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांगते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने माफीनामे में सिद्धार्थ ने कहा, “डियर साइना, मैं अपने असभ्य मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने कुछ दिन पहले आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में लिखा था. मैं आपसे असहमत हूं मैं ये कह सकता हूं. जब मैं आपका ट्वीट पढ़ता हूं, तो मेरी हताशा या गुस्सा मेरे लहजे और शब्दों मेरी भावनाओं को बयान नहीं कर पाए. मुझे पता है कि मैं उससे ज्यादा दयालु हूं.”
ये भी देखें - Uri:The surgical strike की रिलीज को हुए तीन साल पूरे, विक्की कौशल ने शेयर कीं शूटिंग की तस्वीरें
सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि उनका कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था और वो महिलाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने इस उम्मीद के साथ अपने लेटर को खत्म किया कि साइना इसे स्वीकार कर लेंगी. उन्होंने लिखा, "मुझे आशा है आप मेरे लेटर को स्वीकार करेंगी. ईमानदारी से कहूं तो आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगे."
बता दें साइना नेहवाल ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक वाले मामले को लेकर एक पोस्ट लिखा था. जिसके बाद सिद्धार्थ ने नेहवाल के एक पोस्ट को रीट्वीट किया था और फिर सारा बवाल खड़ा हो गया था.