बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल शादी के कुछ दिनों बाद ही एक मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर में विक्की कौशल के खिलाफ एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस शख्स ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले इंदौर में विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान जिस नंबर की बाइक पर घूमते हुए नजर आए थे, वो उनकी स्कूटी का नंबर है और इसे बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया गया है.
ये भी देखें:एक्ट्रेस Kajal Aggarwal हैं प्रेग्नेंट, पति गौतम किचलू ने शेयर की खूबसूरत फोटो
विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी 2' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान सारा की मांग में सिंदूर लगाए हुई फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. इसी फिल्म के लिए शूट किए गए एक सीन को लेकर पूरा विवाद हुआ है.