मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) में अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर विक्रम (Vikram ) को लेकर एक अपडेट सामने आई है. अपनी आगामी फिल्म 'थंगालन' (Thangalaan) के लिए रिहर्सल करते समय विक्रम को पसली में चोट लग गई. अभिनेता के मैनेजर ने ट्वीट किया कि एक्टर फिलहाल फिल्म थंगालन की शूटिंग से ब्रेक लेंगे.
विक्रम के मैनेजर युवराज ने लिखा, 'दुनिया भर से 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) को मिल रहे अच्छे रिएक्शन और आदिथा कारिकलन उर्फ चियान विक्रम को मिल रहे प्यार और तारीफ के लिए धन्यवाद. चियान को रिहर्सल के दौरान चोट लग गई, जिसके चलते उसकी पसली टूट गई, इस कारण वह थोड़े समय के लिए अपनी थंगालन यूनिट में शामिल नहीं हो पाएंगे. वह आपके प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं और जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होने और धमाल मचाने का वादा करते हैं.' फैंस ने एक्टर के जल्दी होने की कामना करते हुए ट्वीट पर रिएक्शन दिया है.
'थंगालन' कोलार में सोने की खदानों में घटी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. विक्रम एक स्वदेशी जनजाति के प्रमुख की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में मालविका के साथ पार्वती थिरुवोथु और पशुपति मसीलामणि भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें: Deepika Chikhalia का सालों बाद फूटा अपने फैंस पर गुस्सा, कहा- हमेशा सेम नहीं रह सकती हूं