कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश का आज बर्थडे है. उनके बर्थडे पर उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी की फ्रेंचाइजी ‘केजीएफ’ (KGF) के दूसरे पार्ट का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसमें यश उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं.
केजीएफ के मेकर्स ने सुपरस्टार यश के बर्थडे पर उनकी इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर के साथ ही उन्होंने यश को बर्थडे की बधाई भी दी है. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि आगे खतरा है. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरे रॉकी. मैं इस मॉन्स्टर से पूरी दुनिया का परिचय कराने का इंतजार नहीं कर पा रहा. इस फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रोड्यूस कर रही फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने भी यश को इसी पोस्टर के द्वारा बधाई दी है.
ये भी देखें - Salman Khan की 'No entry 2' में नहीं होंगी डेजी शाह, तीन एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस !
बता दें इस फिल्म की रिलीज डेट में भी कोई बदलाव नहीं किया है, ये अपने पुराने डेट पर ही रिलीज होगी. वही यश की KGF फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इसने ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी भाषी इलाकों में भी जबरदस्त कमाई की थी.