एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) इन दिनों अपनी अपकमिंग रिलीज 'थैंकम' (Thankam) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म की टीम और को-एक्टर्स के विनीत श्रीनिवासन (Vineeth Srinivasan) और अपर्णा ने हाल ही में एक कॉलेज में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. जहां एक स्टूडेंट ने फोटो क्लिक करवाने के समय एक्ट्रेस को गलत तरह छुया.
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर कुछ लोगों ने जमकर गुस्सा निकला है. वीडियो में अपर्णा उस समय काफी असहज दिखी. जब एक स्टूडेंट स्टेज पर आया और उसने एक्ट्रेस का हाथ पकड़कर खड़ा किया और एक्ट्रेस की पीठ पर हाथ फेरने लगा. जिसके बाद एक्ट्रेस स्टूडेंट से दूर हट गई और काफी डिस्टर्ब लग रही थी.
वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'सार्वजनिक तौर पर सामाजिक परंपराएं होती हैं ताकि इस तरह की घटनाएं न हों. यह पूरे देश में बहुत अधिक बार हो रहा है. हमारे शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें.'
ये भी देखें : Nora Fatehi को Sukesh Chandrashekar ने बड़ा घर और एक आलीशान लाइफस्टाइल देने का किया था वादा
दूसरे यूजर ने लिखा, 'कृपया इस पर गौर करें,यह किसी व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत स्थान पर स्पष्ट उल्लंघन है.' अपर्णा बालमुरली को हाल ही में पृथ्वीराज के साथ मलयालम फिल्म कप्पा में देखा गया था.