अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.उन्होंने हाल ही में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है.
ईशा गुप्ता ने इस बारे में इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी को इन्फॉर्म किया और लिखा - ''ठीक तरह से प्रिकॉशन्स लेने के बाद भी मैं कोरोना वायरस की शिकार हो गई हूं. मैं कोरोना के सभी प्रोटोकॉल्स का ठीक तरह से पालन कर रही हूं और खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. मुझे यकीन है कि मैं पूरी मजबूती के साथ वापसी करूंगी और इन सब से बाहर निकलूंगी. कृपया आप लोग भी सेफ रहें और अपना मास्क लगाए रहें.
ये भी देखें - Birthday Special: Hrithik Roshan की वो दमदार फिल्में जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया
बता दें इससे पहले कई फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत के कई और सितारे भी कोरोना की चपेट में आएं हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता जल्द देसी मैजिक और हेरा फेरी 3 जैसी मूवीज में नजर आएंगी.