बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपनी नई फिल्म 'माजा मां' का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम' वीडियो पर रिलीज होगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं.
आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में माधुरी का रोल प्यारी सी मां का है जिसमें माधुरी अनजाने में अपने बेटे की शादी में बाधा बन जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी ने शूटिंग के दौरान का एक्सपीरियंस बताया उन्होंने कहा, कि “मैं जो भी प्रोजेक्ट करती हूं उससे कुछ न कुछ सीखती हूं 'माजा मां' में काम करना शानदार रहा.”
ये भी देखें : Aamir Khan ने बेटी Ira Khan का किया मेकअप, देखें तस्वीरें
फिल्म में माधुरी के पति का किरदार निभा रहें गजराव ने भी माधुरी की तारीफ की . उन्होंने कहा कि “वह पर्दे पर जादू करती है सबसे अच्छी बात ये हैं कि वह अभिनेत्री होने के बोझ के साथ नहीं चलती है.”
इससे पहले माधुरी की फिल्म 'द फेम गेम' नेटफ्लिक्स पर आई थी लेकिन दर्शकों पर उसका जादू नहीं चल पाया था.