Nayanthara and Vignesh Shivan Welcome Twin Boys : एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और फिल्ममेकर विग्नेश (Vignesh) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. 9 जून 2022 को शादी करने वाले इस कपल ने अपने फैंस को 4 महीने बाद जुड़वा बच्चों के मां-बाप बनने की खुशखबरी सुना दी है. सोशल मीडिया पर फैंस और कई सेलिब्रिटी बधाई देने लगे है.
दरअसल, 9 अक्टूबर 2022 को विग्नेश शिवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिए पेरेंट्स बनने की जानकारी दी है. विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा और अपने जुड़वा बेटों के पैरों की तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ विग्नेश ने कैप्शन में लिखा- 'नयनतारा और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं. हम ब्लेस्ड हैं कि हमें जुड़वा बच्चे हुए हैं. हमारी सभी प्रार्थनाएं, हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद हमारे बच्चे के रूप में आया है. हमें आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. हमारे उइरो और उलगाम के लिए. दोनों के आने से हमारी जिंदगी और भी खूबसूरत हो गई है. भगवान डबल महान है.'
वर्क फ्रंट की बात करें, तो नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी. विजय सेतुपती इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे और थलपती विजय कैमियो करेंगे. ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Rekha के बर्थडे पर देखें उनकी ये पांच बेहतरीन फ़िल्में, सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक थी 'उमराव जान'