बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इजरायल-फिलिस्तीन जंग से बचकर वापस 8 अक्टूबर को सुरक्षित रूप से भारत लौट आईं. जंग की शुरुआत में एक्ट्रेस इजरायल में ही मौजुद थे. वो वहां हाइफ़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में का हिस्सा बनने पहुंची थी. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वहां उनके साथ क्या-क्या हुआ था.
शेयर किए गए वीडियो में नुसरत ने कहा कि मैं आप सभी को शुक्रिया कहती हूं, आपने मेरे सेफ्टी की दुआ मांगी. मैं वापस घर आ चुकी हूं. मैं सेफ और ठीक हूं. लेकिन दो दिन पहले जब मैं होटल में थी, धमाकों की आवाज से उठी थी. चारों ओर सायरन बज रहे थे. हमें तुरंत बेसमेंट ले जाया गया था. मैं पहले कभी ऐसी स्थिति में रही नहीं हूं.
नुसरत ने आगे कहा कि आज जब मैं अपने ही घर में उठी हूं. बिना किसी साउंड और डर के ये महसूस करते हुए कि अगल बगल कोई खतरा नहीं है. तो मुझे रिएलाइज हो रहा है कि कितनी बड़ी बात है. हम कितने लकी हैं, हम कितने भाग्यशाली हैं. हम एक ऐसे देश में हैं कि हम सेफ हैं, प्रोटेक्टेड हैं. मैं भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं. इंडियन एम्बेसी और इजरायल एम्बेसी को शुक्रिया कहती हूं, जिनकी वजह से मैं सुरक्षित अपने घर पर हूं.
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल पर फिलिस्तीन संगठन हमास ने 5 हजार से अधिक रॉकेट दागे. ये रॉकेट इमारतों पर गिरे जिसने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. इस हमले में अब तक इजराइल और फिलीस्तीन दोनों के ही सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं.
ये भी देखिए: Vijay की 'Leo' पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 13 कट्स, U/A सर्टिफिकेट के साथ फिल्म रिलीज के लिए है तैयार